MMD न्यूज़, अमन वर्मा, महेश्वर: राष्ट्रीय कवि श्री नरेन्द्र श्रीवास्तव (अटलजी) के घर रामभक्तों की टोली का चरण वंदना के साथ पुष्पहार से स्वागत किया गया। ततपश्चात रामभक्तों की टोली को रात्रि भोज करवाया गया। आज जो स्वागत सत्कार श्रीवास्तव परिवार द्वारा रामभक्तों की टोली का किया गया।
रामभक्त टोली ने श्रीवास्तव परिवार का आभार व धन्यवाद किया प्रकट
उस स्वागत सत्कार के लिए टोली व सभी रामभक्त श्रीवास्तव परिवार का आभार व धन्यवाद प्रकट करती है। इस समर्पण टोली में मोहल्ला संयोजक आशीष जी केवट, सहसंयोजक चेतन जी शर्मा, बस्ती संयोजक संतोष जी मेवाड़े, बस्ती सहसंयोजक रोहित जी जोशी, सहसंयोजक विजय जी चौहान, बस्ती निधि प्रमुख सन्दीप जी सोनी।
किला परिसर मोहल्ला संयोजक अखिलेश जी केश्वरे, भगतसिंह मार्ग मोहल्ला संयोजक अभिषेक जी यादव, लक्ष्मीबाई मार्ग मोहल्ला प्रमुख सावन जी उपाध्याय, विट्ठलेश जी सराफ, अहिल्या बस्ती के बस्ती सहसंयोजक अजय जी वर्मा व राहुल जी चौहान विशेष रूप से रामभक्त के रूप में उपस्तिथ रहे।
यह भी पढ़े : अक्षय कुमार की फैंस और फॉलोअर्स से राम मंदिर के लिए दान देने की अपील