देपालपुर में बालाजी वाटिका में रह रहे बाबा का अलग ही कारनामा दारू मुर्गा और लड़की से हर तरह का इलाज हो जायेगा । कोई भी काम हो कैसा भी काम हो हर काम को बाबा बड़ी आसानी कर देते हैं और यही सब बोल कर रोज लोगो को लुटे जा रहे है
बाबा के जाल में जो फस जाता हैं या परेशान लोग जब अंधविश्वास में फस जाते हैं तो ये उनसे पैसे की अच्छी खासी डिमांड करता हैं फिर उनसे अपने पार्टी के लिए मुर्गा बुलवाएगा और दारू बुलवा लेगा और लोगो को अपनी छोटी मोटी जादू की क्रिया दिखाकर बेवकूफ बना देगा और सारा माल चाट जायेगा और पार्टी ख़तम
बाबा का नोटों की बारिश करवाने का भी अपना तरीका हैं और अगर आप बाबा के चक्कर में फस गए तो वो आप के लिए नोटों की बारिश भी कर सकता हैं उसके लिए उसको आप को टमाटर देना होगा टमाटर मतलब लड़की मतलब अगर आप बाबा को टमाटर की व्यवस्था करवा दो तो वो नोटों की बारिश भी करवा देगा
अन्धविश्वास के नाम पर लोगो को ये लोग किस तरह से लूट रहे हैं साथ ही अपनी मौज मस्ती के लिए छोटा मोटा जादू दिखाकर कैसे फसते जा रहे हैं इन सब लोगो से बच करे और इस तरह के नकली बाबाओ से सावधान रहे उम्मीद हैं प्रशासन इन पर जल्द से जल्द कार्यवाही करेगा