नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं. अक्टूबर के महीने में ही शादी के बंधन में बंधी नेहा कक्कड़ की जिंदगी में एक बार फिर से खुशियों ने दस्तक दी है. नेहा कक्कड़ ने इंस्टग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी है. इसके साथ उन्होंने एक तस्वीर भी साझा की है जिसमें वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
कैप्शन में लिखा, ‘ख्याल रख्या कर
नेहा कक्कड़ ने जो तस्वीर पोस्ट की है उसमें रोहनप्रीत सिंह भी हैं. वह नेहा को पैंपर करते नजर आ रहे हैं. यही तस्वीर रोहनप्रीत सिंह ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. नेहा कक्कड़ ने कैप्शन में लिखा, ‘ख्याल रख्या कर.‘ जिस पर रोहनप्रीत ने कमेंट किया, ‘अब तो कुछ ज्यादा ही ख्याल रखना पड़ेगा नेहू.‘
नेहा कक्कड़ की इस तस्वीर पर सितारे और प्रशंसक खूब कमेंट कर रहे हैं. सभी दोनों को बधाइयां दे रहे हैं. नेहा कक्कड़ के भाई टोनी कक्कड़ लिखते हैं कि ‘मैं मामा बन जाऊंगा.‘ इसके अलावा जय भानुशाली, रोचक कोहली, हर्षदीप कौर, एली अवराम सहित अन्य सितारों ने उन्हें बधाई दी.
शादी के दो महीने बाद ही नेहा की प्रेग्नेंसी के एलान ने सभी को हैरान कर दिया. जिसके बाद कई यूजर्स उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर कमेंट कर रहे हैं कि क्या वह शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थीं? बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने 24 अक्तूबर को सात फेरे लिए हैं.
नेहा और रोहन की पहली मुलाकात कैसे हुई
दोनों की मुलाकात पहली बार ‘नेहू दा व्याह’ म्यूजिक एलबम के सेट पर हुई थी. इसी दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और बात आगे बढ़ीं. रोहनप्रीत पहली ही बार में नेहा को बहुत क्यूट लगे थे. तो वहीं रोहन नेहा की अच्छाई पर फिदा थे. शादी के बाद नेहा कक्कड़ हनीमून के लिए दुबई रवाना हो गए थे. जहां से उनकी कई तस्वीरें सामने आई थीं.
रोहनप्रीत की जिम्मेदारी बढ़ गई
नेहा कक्कड़ की शादी को अभी दो महीने ही पूरे हुए हैं और उनका बेबी बंप दिखना शुरू हो गया है. रोहनप्रीत अभी पति बनने की जिम्मेदारियों काे ठीक तरह से समझे भी नहीं थे कि उन पर पिता और प्रेगनेंट वाइफ का ख्याल रखने की जिम्मेदारी आ गई. अब उन्हें नेहा की डायट में ज्यादा से ज्यादा पौष्टिक चीजों को शामिल करना पड़ेगा. दोनों ही इस बेबी को लेकर बहुत खुश है.
यह भी पढ़े: अक्षय कुमार ने फिल्म दुर्गामती से भूमि पेडनेकर का लुक वीडियो साझा करते हुए इसके ट्रेलर का ऐलान किया