MMD, न्यूज़ अमन वर्मा, महेश्वर। महेश्वर विधानसभा कांग्रेस पार्टी द्वारा रसोई गैस, पेट्रोल -डीजल एवं बिजली की बढ़ती कीमतों और नये किसान बिल के विरोध में अनुविभागिय अधिकारी महोदय मण्डलेश्वर को राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। तहसील महेश्वर के युवा और कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठ और युवा उपस्थित थे।
विधानसभा कांग्रेस पार्टी में सदस्यों का कहना
रत्नदीप मोयदे मण्डलेश्वर का कहना है: देश मे बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर ही तोड़ दी है , अपने जीवन काल रोजमर्रा की चीज़ों में बढ़ते दामो से काफी परेशान है , आज बिजली बिल के दामो में बढ़ोतरी , रसोई गैस में व पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम आसमान छू रहे है , इस पर देश की सरकार को ध्यान दिया जाना चहिये ।
जीतू वासुरे,एवं सतीश चौहान वार्ड नंबर 11 के पार्षद मण्डलेश्वर का कहना है: बिजली, गैस ओर पेट्रोल-डिजल के बढ़ते दामो को रोकना चाहिए, यह आम जनता पर बोझ समान है। इसका उचित मूल्य निर्धारित करना अतिआवश्यक है।
यह भी पढ़े : भकलाय ग्राम पंचायत में सचिव पर 55 लाख के घोटाले में प्रकरण दर्ज है